बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल की ओर से रामावत समाज कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का का आयोजन किया गया। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन अंशल सुशांत सिटी स्थित रामावत समाज भवन में हुआ। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबले श्रीश्याम फाइटर, हिंगलाज मढ़, ओम करणी सांडवा और समंदसर के बीच हुआ। कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का फाइनल मुकाबला ओम करणी सांडवा बनाम समंदसर के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिया। रोमांचक मुकाबले में समंदसर की टीम फाइनल विजेता बनी। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि टीम समंदसर को विजेता ट्रॉफी मे संरक्षक कपिल रामावत, महेंद्र साध, एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत,जगदीश रामावत, गोविंद रामावत, दिनेश रामावत, विजय रामावत, सुरेश साध, प्रताप दास आदि नेे देकर सम्मानित किया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी, कुलदीप रामावत,संतोष रामावत, गोविंद रामावत, अभिषेक रामावत, पवन रामावत सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।
Add Comment