बीकानेर। सरबंस दानिया ट्रस्ट द्वारा रविवार को पंचायत घर रथखाना में रक्तदान शिविर का शुभारंभ नरेश चुघ, भगवानदास जी, जयकिशन गोम्बर, भीम तनेजा, रमेश मुखीजा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कुल 120 रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया और 101 सफल रक्तदाताओ के रक्त का संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ कालूराम मेघवाल के निर्देशन में किया गया।
अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेखर इछपुल्याणी, सुभाष भोला जी, सुबोध जी, अनिल पाहुजा, रोहित बत्रा जी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, सुमित शर्मा, हरीश शर्मा, गुणवर्धन सिंह बीका, हर्षित चाण्डक, मुकुल डागा, नरेश गहलोत, मनीष शर्मा, रक्तमित्रा रूपम मखेचा आदि सहयोग में उपस्थित रहें। प्रोफेसर डॉ विमला डुकवाल ने स्वंय रक्तदान कर मातृशक्ति को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर के विजय खत्री द्वारा सभी रक्तवीरों को हाइजीन कीटो का वितरण किया गया। बायजु ट्यूशन सेंटर बीकानेर के अक्षय धमीजा, राकेश मेहंदीरत्ता एवं अन्य शिक्षक सदस्यों का रक्तदाता रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट कार्य में पूर्ण सहयोग रहा।
Add Comment