बीकानेर। सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की राज्यस्तरीय मिश्रित अस्थाई वरिष्ठता 2023-24 की सूची शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी द्वारा आज जारी कर आपत्ति 29/8/2024 तक प्रस्तुत की जा सकती है संयुक्त निदेशकों से दिनांक 30/8/2024 शायं 4 बजे तक समेकित कर आवश्यक संशोधन/निराकरण सहित निदेशालय में मांगी गई है ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की उप निदेशक प्रशासन महोदय श्रीमती इंद्रा चौधरी की अगुवाई में
टीम डीपीसी ,बलवेश चांवरिया रिपुसूदन बरड़वा,कमल नारायण आचार्य एवं नवनीत बोहरा का प्रयास सराहनीय है।
संध के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने बताया कि इससे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी हेतु मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित, प्रदेश महामंत्री ओम विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पारीक,प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी, एवं प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील सिडाना आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 31/8/2024 तक मंत्रालयिक संवर्ग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डीपीसी सम्पन्न करने की पुरजोर मांग शिक्षा प्रशासन से की है।
Add Comment