बीकानेर। सारस्वत छात्रावास के प्रांगण में स्व. शंकर लाल शर्मा सारस्वत की प्रथम पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आगामी 03 मई 2023, बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. स्व. शंकर लाल शर्मा तावनियाँ की प्रथम पुण्यतिथि पर इसीबी कैंटीन परिसर, बीटीयू में होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का सारस्वत छात्रावास में विमोचन किया गया। जिसमें छात्रावास के सन्तोष जी कायल गुरुजी, कालड़ी और सी.ए. नरेश जी सारस्वत, एलडी मगरा के निर्देशन में विमोचन कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान स्व. शंकर लाल शर्मा तावनिया परिवार से रमेश कुमार शर्मा, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी, के.सी.ओझा, रविशंकर ओझा लूणकरणसर, और छात्रावास में उपस्थित समाज के छात्रों ने रक्तदान का संकल्प लिया।
इस दौरान मुदित तावनियां, उदयपाल सारस्वत शेरपुरा, सीए राकेश सारस्वत,भवानी शंकर शेरेरा , जसराज तावणिया , पवन तावणिया , राकेश ओझा , अभिषेक शर्मा, सीए सुनील , सीए धीरज , डॉ महावीर , रमेश सारस्वत ,युधिस्थिर कायल , रामनिवास रिड़ि , पवन एलडी मगरा , दिनेश बलदेसर ,प्रशांत , अनमोल खाजूवाला , पुरुषोत्तम कालू , श्री जी बीनादेसर , शिव बीनादेसर आदि उपस्थित रहे
Add Comment