GENERAL NEWS

साहित्य अकादमी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती संगोष्ठी का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में हुई संगोष्ठी

नई दिल्ली 21सितंबर 2024।साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती संगोष्ठी का आयोजन पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षण संस्थान, श्यामला हिल्स, भोपाल के सभागार में दिनांक 20-21 सितंबर 2024 को किया गया।शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता खेमसिंह डहेरिया, कुलगुरु, अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल ने की। अन्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविन्द मिश्र संयोजक, हिंदी परामर्श मंडल, मुख्य अतिथि माधव कौशिक, अध्यक्ष, साहित्य अकादेमी, स्वागत वक्तव्य के लिए के . निवासराव सचिव, साहित्य अकादेमी, एवं धन्यवाद ज्ञापन के लिए शैलेन्द्र कुमार जैन, कुलसचिव, अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल उपस्थित रहे। अपने स्वागत वक्तव्य में के. श्रीनिवासराव ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति में महाजनप्रिय नेता थे। अटल जी राजनीति और साहित्य दोनों विधाओं के धनी थे।अटल जी मानते थे कि व्यक्तित्व का विकास शिक्षा के माध्यम से होता है। शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गोविन्द मिश्र ने अपने वक्तव्य में सुझाव दिया कि श्रद्धेय अटलबिहारी जी के नाम पर कोई पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू करें जिसमें यह पढ़ाया जाए कि लेखक और राजनीतिज्ञ को अपनी ‘कथनी और करनी’ में अंतर नहीं रखना चाहिए। माधव कौशिक ने अटल जी के व्यक्तित्व में समाहित करूणा की संवेदना को व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी में समाज के प्रति संवेदनशीलता कूट-कूट कर भरी थी। उनकी संवेदना का स्तर इतना गहरा इसलिए था क्योंकि वे राजनेता होने के साथ-साथ साहित्यकार भी थे। जीवन में करूणा, विनम्रता, संवेदना आदि साहित्य के कारण ही आती है। खेमसिंह डहेरिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी न केवल कुशल राजनीतिज्ञ रहे, बल्कि उनका व्यक्तित्व बहुआयामी रहा है। वाजपेयी जी ने साहित्य, सामाजिक, राजनीति, संगठन एवं पत्रकारिता में उत्कृष्टता और विशाल हृदय के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। राष्ट्रीयता की उदारता व विश्व व्यापकता के लिए वे जाने जाते हैं। अटल जी का सपना विश्वगुरु एवं अखण्ड भारत का रहा है जो वर्तमान में प्रासंगिक है। शैलेन्द्र कुमार जैन ने मंच पर उपस्थित सभी विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व शब्दातीत है उसे शब्दों में बांधा नही जा सकता है । उनका व्यक्तित्व वास्तव में महासागर की तरह विशाल व विराट रहा है।
इस दिन उदघाटन सत्र के बाद “अटल युगीन विश्व और हिंदी” विषय पर प्रथम सत्र संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक कुलपति मोहनलाल छीपा ने की। इस सत्र में दयानंद पांडेय, चंद्रचारू त्रिपाठी ,उर्मिला शिरीष ने अपने अपने आलेख प्रस्तुत किए।

दूसरा सत्र “भारत की समावेशी संस्कृति के शिल्पी अटल जी ” विषय पर था जिसकी अध्यक्षता बैधनाथ लाभ ने की और अलका प्रधान ने अपना आलेख प्रस्तुत किया । तृतीय सत्र अटल जी की पत्रकारिता विषय पर केंद्रित था जिसमें प्रकाश बरतूनिया की अध्यक्षता में विजय मोहन तिवारी एवं संजय द्विवेदी ने अपने आलेख प्रस्तुत किए।
आज शनिवार को तीन सत्र आयोजित किए गए जिनके विषय थे, “भारत की एकात्मता हिंदी और अटल जी”, “राष्ट्र निर्माण में अटल जी का योगदान”, “अटल जी का वैज्ञानिक दृष्टिकोण”। इन सत्रों की अध्यक्षता क्रमश: मनोज श्रीवास्तव, रामेश्वर मिश्र पंकज एवं संजय तिवारी ने की जिनमें पंकज पाठक, राजीव वर्मा, आनंद सिंह, संजय द्विवेदी, विजय मनोहर तिवारी और दयानंद पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अकादेमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!