NATIONAL NEWS

सीएमएचओ डॉ अबरार ने किया नापासर अस्पताल का औचक निरीक्षणलगातार निरीक्षणों से बदल रही अस्पतालों की रंगत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 10 फरवरी। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत अस्पतालों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। लगातार हो रहे औचक निरीक्षणों से अस्पतालों की व्यवस्थाओ में आमूल चूल सुधार परिलक्षित होने लगे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शनिवार को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर का औचक निरीक्षण किया तो व्यवस्थाओं और सेवाओं से खासे संतुष्ट नजर आए। अस्पताल में ओपीडी, गैलरी, स्टोर, वार्ड से लेकर शौचालय तक चमकते दमकते नजर आए। समस्त स्टाफ यूनिफॉर्म में उपस्थित व अपने कार्यों में मुस्तैद मिला। डॉ अबरार ने प्रसव सेवाओं, टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाओं, ई केवाईसी उपलब्धि, दवाइयां की उपलब्धता, निशुल्क जांचों की व्यवस्था तथा मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। अस्पताल पर प्रतिदिन औसतन 521 ओपीडी, 10 आईपीडी व 3 डिलीवरी सेवाएं प्रदान करना पाया गया। निशुल्क दवा काउंटर पर 614 प्रकार की निशुल्क दवाईयां उपलब्ध मिली तथा अस्पताल की लैब में 37 तरह की जांच व्यवस्था पाई गई। मौके पर 108 एंबुलेंस तथा विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस कार्यशील मिली। डॉ अबरार ने उपस्थित पांच मरीजों व उनके परिजनों से फीडबैक भी लिया जिसमें वे काफी संतुष्ट नजर आए। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव चाहर, डॉ डोनी राठी, डॉ नंदकिशोर मेघवाल व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!