NATIONAL NEWS

सीएमएचओ डॉ अबरार का शहरी अस्पतालों का औचक निरीक्षण: यूपीएचसी एमडीवी नगर पर ताला तो यूपीएचसी3 में 3 स्टाफ रहा नदारद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 4 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने रविवार सुबह शहरी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हाल जाने।  यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर समय से पहले ही बंद मिली वही यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल में 3 कर्मचारी बिना सूचना नदारद मिले। उल्लेखनीय है कि राजकीय अवकाश के दिन समस्त स्वास्थ्य केंद्र प्रातः 9 से 11 बजे तक यानी कि 2 घंटे के लिए आवश्यक रूप से खुलते हैं और संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा व निशुल्क उपचार आमजन को उपलब्ध करवाया जाता है। सीएमएचओ डॉ अबरार रविवार सुबह 10 बजे यूपीएचसी नंबर 3 पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। अस्पताल के तीन कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए नाही उनकी कोई छुट्टी की अर्जी मिली। तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ गौरव शर्मा साप्ताहिक अवकाश पर थे जबकि यूनानी चिकित्सक कार्यरत मिले। मरीजों के आग्रह पर डॉ अबरार ने मौजूद मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार भी किया। इसके बाद लगभग 10 बजकर 50 मिनट पर मुरलीधर व्यास नगर यूपीएचसी पहुंचे। अस्पताल के मुख्य द्वार पर 2 कर्मचारी ताला लगा कर निकलते मिले जबकि इसे 11 बजे तक खुली रहना था। डॉ अबरार ने अस्पताल के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दवा, निशुल्क जांच जैसी बेहतरीन स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु अस्पताल समय पर खुलेंगे ही नहीं तो योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाएगा और कोताही बरतने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!