NATIONAL NEWS

सीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया सीएचसी देशनोक का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने और आईपीडी-डिलीवरी बढ़ाने के दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 19 जनवरी। जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साद ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक का औचक निरीक्षण कर सेवाओं का जमीनी हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ विजेंद्र निर्वाण और डॉ कपिल सारस्वत के साथ लेबर रूम, वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, दवा स्टोर, डीडीसी, वेटिंग एरिया सहित अस्पताल के समस्त परिसर का गहन निरीक्षण किया। डॉ साद ने लेबर रूम सहित सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुधारते हुए आमजन को संक्रमण रहित हाइजीनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। डिलीवरी आईपीडी तथा इमरजेंसी सेवाओं को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश अस्पताल प्रभारी डॉ निर्बान को दिए। उन्होंने आयुष्मान ई केवाईसी तथा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य सहित राज्य तथा केंद्र सरकार की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं के अधिकतम उपलब्धि हेतु योजनाबद्ध क्रियान्वयन के लिए समस्त स्टाफ को पाबंद किया। इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी करणी सिंह, भंवरलाल व मदन सिंह सहित स्टाफ ने पहली बार अस्पताल आए सीएमएचओ डॉ साद का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!