रीट परीक्षा में नकल करवाने की तैयारी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 5 से 10 लाख रुपए में नकल करवाने का था प्लान, पेपर आउट करवाकर नकल करवाने की थी तैयारी, एक ई मित्र संचालक व एक डिफेंस एकेडमी चलाने वाला बताया जा रहे हैं आरोपी।
उधर दौसा में 5 लाख की नकदी के साथ चार संदिग्ध पकड़े,रीट परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश में थे चार लोग,कोतवाली थाना पुलिस सभी 4 लोगों से कर रही है पूछताछ,एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कुछ देर में पीसी के माध्यम से करेंगे खुलासा।5 लाख की नकदी की है बरामद
Add Comment