सीबीएसई के कक्षा 12 वीं के परिणाम में ल्यॉल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
बीकानेर। ल्यॉल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आज सीबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है।
आज सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया है जिसमे शाला की प्राचार्या डॉ अंजू पोपली ने बताया कि यह सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड का हमारा पहला बैच था और हमारे छात्रों / छात्राओं द्वारा पहले वर्ष में उत्कृष्ट परिणाम और हमारे सभी विषय शिक्षकों द्वारा असाधारण प्रदर्शन किया गया है। विद्यालय के छात्र प्रद्युमन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.80 प्रतिशत, जान्हवी ने 98.40 प्रतिशत, उत्कर्ष बारुपाल ने 96.80 प्रतिशत, गर्व भार्गव ने 96.00 प्रतिशत एवं अंजलि शर्मा ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और 12वीं कक्षा में अव्वल रहे विद्यालय के 5 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू पोपली ने इन बच्चों की सराहना की एवं इनके उज्ज्वल एवं सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । प्रशासक मुकेश शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी विषय शिक्षकों की प्रशंसा की। निदेशक विपिन पोपली ने कहा कि स्कूल प्रबंधन शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्र में और भी कई उपलब्धियों के लिए काम कर रहा है।
ल्यॉल पब्लिक स्कूल में सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए भी आज बहुत खुशी और उत्साह का दिन रहा।
Add Comment