सीमा क्षेत्र के युवक बेरोजगारी के चलते भटकाव की स्थिति में है :: राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा । बीकानेर संभाग स्तरीय युवा संवाद का हुआ आयोजन ।
बीकानेर। बीकानेर संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिले के टाउन हॉल में किया गया । इस अवसर पर नवीन युवा नीति को लेकर संभाग के युवाओं से संवाद करने राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पधारे। संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों के लगभग 200 युवाओं के साथ प्रदेश की नवीन युवा नीति व राजस्थान सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लेकर संवाद किया गया। इसमें अनेक जिलों से आए युवाओं ने अपनी बात रखी। इससे पूर्व
आयोजित पत्रकार वार्ता में लांबा ने कहा कि आज के युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौती रोजगार है। आज सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए युवाओं को जाति और धर्म के नाम पर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बीकानेर क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में बेरोजगारी के चलते युवा गलत रास्ते पर चल पड़ा है , राजस्थान सरकार तथा राजस्थान युवा बोर्ड मिलकर इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए नवीन यूथ पॉलिसी का निर्माण किया जाएगा तथा इसके लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने माना कि राजस्थान में युवाओं की स्थिति अच्छी नहीं है, बेरोजगारी की स्थिति है जिसके लिए सरकार ने नवीन बजट में एक लाख से अधिक नौकरियों की संस्तुतियां भी की है ।इसके साथ ही राज्य सरकार युवाओं के स्वावलंबन के लिए भी विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू किया गया है तथा राज्य सरकार इस तरह के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए प्रयासरत है।
संभाग स्तरीय युवा संवाद आयोजन
में भाग लेने आए युवक ललित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के लिए विशेष योजनाएं प्रारंभ की है परंतु कई युवा इनसे अनभिज्ञ है इसलिए युवाओं को इन योजनाओं का संपूर्ण लाभ लेना चाहिए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रामनिवास कूकना ने कहा कि आज सोशल मीडिया के कारण नौजवान अपराध तथा नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने बेरोजगारी को इसका कारण बताते हुए कहा कि भारत के नौजवान को अपने परिवार की पृष्ठभूमि को समझते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
इसके अलावा लाम्बा ने संभाग के एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस, स्काउट्स, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।
Add Comment