बीकानेर, 24 अक्टूबर। रोड़ा के बेटी बचाओ सीएलएफ द्वारा मंगलवार को सी विजिल ऐप सहित अन्य आईटी टूल्स के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया गया। राजीविका के जिला प्रबंधक ने बताया कि राजिविका के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता की दिशा में सतत भागीदारी निभाई जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को रोड़ा की एसएचजी सदस्यों ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जांचा और मतदान की शपथ ली।
इस दौरान क्लस्टर मैनेजर भगवती, सीसी रामप्यारी, मूली, बैंक मित्र किरण, सरिता और विष्णु बोहरा आदि मौजूद रहे।
Add Comment