GENERAL NEWS

सूखा ग्रस्त घोषित तहसीलों में विद्यालय खुलने तक मिड डे मील एवम दूध का कार्य रहेगा जारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सूखा ग्रस्त घोषित तहसीलों में विद्यालय खुलने तक मिड डे मील एवम दूध का कार्य जारी रहेगा। ।,पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सूखाग्रस्त (अभावग्रस्त) घोषित क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश में मिड डे मील उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है। आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा दिनांक 21.11. 2023 को राज्य के 13 जिलों की 48 तहसीलों सीलों को अभावग्रस्त घोषित किये जाने की अधिसूचना जो 21.05. 2024 तक प्रभावी थी उसमे 17.05.2024 के आदेशानुसार अभिवृद्धि कर 31.07.2024 तक किया गया है। जिले के सूखाग्रस्त (अभावग्रस्त) क्षेत्रों के विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश (दिनांक 03. 06.2024 से विद्यालय खुलने तक) के दौरान मिड डे मील एवं दूध उपलब्ध कराने का कार्य नियमानुसार जारी रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रीष्मवकाश के दौरान मिड डे मील एवं दूध उपलब्ध कराते समय हीटवेव के मध्यनजर राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की भी पालना सुनिश्चित कराने के आदेश जारी किए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!