दिनांक 11 फरवरी 2022 को प्रेस बयान जारी करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ विभाग की मीडिया प्रभारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज स्कूल ऑफ लॉ प्रांगण में “लीगल एड क्लीनिक” के नए कक्ष का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर वी.के. सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत विश्वविद्यालय का विधि विभाग बीकानेर में गरीब, वंचित और जरूरतमंदों को विधिक सहायता मुहैया करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। लीगल एड क्लीनिक के उद्घाटन के पश्चात “सूचना के अधिकार कानून” पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय प्रवर्तन करते हुए डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून विधि के विद्यार्थियों के लिए जन सरोकारों के दौरान विधिक सहायता प्रदान करने में काफी उपयोगी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता श्रीमान अजय कुमार चोपड़ा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान ने सूचना के अधिकार कानून पर विस्तृत जानकारी देते हुए इस कानून की व्यवहारिक उपयोगिता पर बारीकी से चर्चा करते हुए इसके द्वारा सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र को और व्यापक करने के तरीके बताएं। इस व्याख्यान के पश्चात प्रश्नोत्तरी के सत्र में अजय कुमार चोपड़ा ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। व्याख्यान के पश्चात कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष कंवर शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉक्टर भरत जाजड़ा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ कप्तान चंद, वर्षा पंवार, धीरज शर्मा, मोनिका पंवार, राहुल यादव, गर्विता पाल, उपासना शर्मा, मेहा खीड़िया, किरण पूनियां आदि ने किया।
Add Comment