सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल- शुभा मुदगल ने गाए कबीर-मीरा के भजन:दमादम मस्त कलंदर…पर झूमे विदेशी मेहमान, आज होगा वीणा वादन
जोधपुर
सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल में मेहरानगढ़ की जनानी ड्योडी में गायिका शुभा मुदगल ने माहौल को क्लासिकल रंग में रंग दिया। कबीर, मीरा और रैदास के भजनों ने फेस्टिवल को सूफियाना कर दिया।
पहले दिन सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक 9 आयोजन हुए। फेस्टिवल के दूसरे दिन आज मोहन वीणा की प्रस्तुति सहित बाडमेर के दारिया और किलाम भजनों की प्रस्तुति देंगे।
प्रभु जी तुम चंदन में बाती….., साहिब है रंगरेज, चुनर मेरी रंग डाली…., देव बन्नी को मुबारक बादी, चाल शहानी सुहानी चलत है…, आंख उठा कर देखत नाहीं लाज भरा सरमाया बनडा, क्यों न कहे ससुराल के सारे है शर्मीला लजाया बनरा……, अब कैसे छूटे राम रट लागी…. आदि कबीर, मीरा और रेदास के दोहे व भजन पर अपनी खनकती आवाज में प्रस्तुति दी।
देसी-विदेशी मेहमानों ने तालियों के साथ किया स्वागत
मेहरानगढ़ की जानानी ड्योडी की दीवार लाल रोशनी से रोशन नजर आई। स्टेज पर शुभा मुदगल अपने चिर-परिचित स्टाइल केसरीया साड़ी और माथे पर बड़ी बिंदी लगाकर आई।
जनाना ड्योडी में खचाखच भरे देसी-विदेशी मेहमानों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। देर रात लंगा ने दमादम मस्त कलंदर…., और फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी।
मोहन वीणा की प्रस्तुति
फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को तिब्बती आर्टिस्ट लोबसांग चोंजोर और टीम का जाप डांस से कार्यक्रम शुरु होगा। दी थर्ड जनरेशन कांसर्ट में पंडित विश्व मोहन भट्ट व सलिल भट्ट का मोहन वीणा वादन होगा।
शाम 7 बजे बाड़मेर के दारिया व किलाम भजनों की प्रस्तुति देंगे। चोखेलाव बाग में पार्वती बाउल की आध्यात्मिक संगीत की प्रस्तुति होगी। चिल्ड्रन ऑफ टुडे म्युजिशियन ऑफ टुमारो वर्कशॉप आयोजित होगी।
Add Comment