बीकानेर | बीकानेर में प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब सेना की परीक्षा में नकल करते दो युवकों को पकड़ा है। युवकों के पास से ब्लपटूथ व कानों में लगाने वाली मक्खीनुमा डिवाइस बरामद की गई है। रविवार को कानासर में सेना में ट्रेडसमैन मेट तथा फायरमैन की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि यूपी के एटा जिले का निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार भघेल पुत्र सुखबीर सिंह तथा आगा जिले का निवासी 24 वर्षीय अमित ओझा पुत्र रामजीलाल ओझा को गिरफ्तार किया गया है।
Add Comment