बीकानेर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन का स्थापना दिवस सह दीपावली स्नेह मिलन समारोह रोटरी क्लब में एसबीआई के सहायक महाप्रबन्धक नीरज कुमार के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया । आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर यूनिट के अध्यक्ष एस पी सोबती ने समारोह की अध्यक्षता की । मुख्य अतिथी नीरज कुमार ने बैंकर की समस्याओं के शीघ्र निदान करवाने में सहयोग की बात कही । उन्होने बैंक में हो रहे फ्राड व डिजिटल अरेस्ट जैसे गतिविधियों से सचेत रहन की अपील की । विशिष्ट अतिथी के रूप में संगठन के वरिष्ठ सदस्य एस के मूंधड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एल पंचारिया व राष्ट्रीय संरक्षक वाई के शर्मा उपस्थित थे । दीप प्रज्ज्वलन के बाद भूदेव शर्मा ने गणेश वंदना व गीतों की प्रस्तुतियां दी । संजय मिश्रा, पवन शर्मा, के एल बारासा, हुलास चंद व्यास, आर के ग्रोवर, मुकेश पोपली, नलिन सारवाल और कविता पोपली ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । सचिव के आर उपाध्याय ने वार्षिक प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष एस एस जोशी ने लेखे प्रस्तुत किये जिनका सदन ने अनुमोदन किया । कार्यक्रम में सैयद मुश्ताक अली ने सेवानिवृत बैंकर्स की समस्याओं पर अपनी बात रखी वहीं एम एम एल पुरोहित ने पेंशन रिवीजन व स्वास्थ्य पालिसी के लाभ पर चर्चा की । संगठन के विभिन्न पहलुओं पर वाई के शर्मा ने अपना सम्बोधन दिया । संरक्षक जी एस खत्री ने कम्यूटेशन व विभिन्न मामलांे की प्रगति से उपस्थितों को अवगत कराया । कार्यक्रम के प्रारंभ में आर के शर्मा ने उपस्थित अतिथियों ने स्वागत किया । कार्यक्रम में अली अकबर, हनुमान राम चांवरिया, जगदीश प्रसाद वर्मा {गुल्लु}, के सी चोपड़ा, के के अग्रवाल, मांगी लाल सेवक, ओम प्रकाश भोजक, प्रेमरतन स्वामी, पूनम चंद नाई, राज कुमार ग्रोवर, राम प्रताप दर्जी, सोहन लाल झाबक, सुरेन्द्र सिंह चौहान, वेद प्रकाश पाहुजा, फतेह चंद सेठिया, शंकर लाल शर्मा, रेंवत सिंह राजपूत, भंवर लाल राजपुरोहित, रविन्द्र नाथ सिंह, एच के मुजाल व वीरेन्द्र कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ा और श्रीफल भेंट कर मंच द्वारा सम्मानित किया गया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया । संगठन के दिवंबत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये मौन रखा गया । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली ने किया व धन्यवाद अध्यक्ष एस पी सोबती ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम में नलिन सारवाल, डी एल भटेजा, जेठाराम चौधरी, माणक सुथार, सुनील गुप्ता, रामेश्वर लाल सुथार, बैंक प्रबन्धक नरेन्द्र व हुलास चंद व्यास ने सहयोग किया ।
Add Comment