जयपुर। सेवा भारती, श्रीसिद्धा समूह महिला समूह द्वारा संचालित किशोरी विकास केंद्र पर किशोरियों द्वारा सुन्दर व आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मा.श्रीमान मूलचंद की गरिमामयी उपस्थित में उत्साहित बालिकाएं व बस्ती की महिलाओं का जोश देखते बनता था।सभी ने कुल 31 दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा.राकेश कालरा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया एवं केंद्र की कार्यशैली बताई।बालिकाओं ने कृष्ण राधा का नृत्य प्रदर्शित किया तदुपरांत डा.दिव्या ने राम जी के आगमन पर सुरीला भजन गाकर समा बांध दिया। प्रिया खन्ना ने बालिकाओं से प्रश्नोत्तरी करवाई,दिशा बादलानी ने
कुछ स्लोगन बुलवाए। श्री रवि नैयर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में केंद्र को सहयोग देने की बात कही जिसका सभी ने तालियां बजा कर स्वागत किया।
डा.रामलाल के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
इस अवसर पर सर्दी को देखते हुए लगभग 60 कंबल और लड्डू आर्थिक रुप से वंचित महिलाओं को वितरित किए गए
मुस्कान द्वारा शेरो शायरी के साथ सुन्दर संचालन रहा।आखिर में डा.राकेश कालरा ने सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सरोज ,श्वेता,रेखा, संजना,रेणू,रमेश, तरूण आदि की उपस्थिति रही।
Add Comment