NATIONAL NEWS

सेवा संस्कार समर्पण के साथ कार्य करें स्थानीय संस्थाएं : सेठिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया संगठन यात्रा के तहत लूणकरणसर कालू में पधारे । साध्वी पान कुमारी द्वितीय के सानिध्य में तेरापंथ भवन में उनका अभिनंदन किया गया । अपने उद्बोधन में
उन्होंने स्थानीय सभाओं के व्यवस्थित संचालन की जानकारी ली । दो प्रकार की प्रवृत्तियां आध्यात्मिक, ज्ञानशाला, उपासक श्रेणी में अपने क्षेत्रों से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहे इसके लिए समाजिक प्रवृत्तियों के अनेक उपक्रम चलते हैं जिनका लाभ उठाए । व्यवस्था बदल रही है उसी आधार पे महासभा भी कार्य करती है । जो भी ऊपर से कार्य दिए जाते हैं उन्हें सेवा श्रद्धा समर्पण भाव से स्थानीय सभाएं अपना कार्य कर रही है ।
माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का अनेक लोग लाभ ले रहे हैं पर हमारा समाज इसमें बहुत अछूता है ।
नई पीढ़ी आज टेक्नोलोजी की भाषा को समझती है प्रेक्षा ध्यान जीवन विज्ञान के ऐसे उपक्रम है जो नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाती हैं। मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद ने बताया की इस दौरान रुनिया बास, राजेरा के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अध्यक्ष विमल दुग्गड़, युवक परिषद से कपिल नवलखा, पुखराज बोथरा , हंसराज बरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष विजय श्री दुगड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!