बीकानेर, दिनांक 22 सितम्बर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया कि प्रभारी सचिव की बैठक में एवं जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार पीबीएम अस्पताल तथा कॉलेज परिसर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोग से बीकानेर महानगर में सेवा सप्ताह के तहत पीबीएम के मुख्य गेट से लेकर सभी विभागों के मुख्य मार्गो सहित बाहर मुख्य सडक पर भी स्वछता अभियान के तहत अस्पताल के कार्मिकों के साथ आरएसएस के स्वयं सेवकों ने श्रम दान दिया, साथ ही यूरोलॉजी अस्पताल के आगे से पीडब्लूडी के सहयोग से कचरा उठाया गया,
सफाई अभियान के तहत ये रहे उपस्थित
आरएसएस के विभाग प्रचारक विनायक, बीकानेर महानगर प्रचारक चम्पेश , विभाग कार्यवाहक् प्रदीप, महानगर सहसंघ चालक दुर्गा शंकर हर्ष विभाग सेवा प्रमुख सुमेर सिंह बारठ, महानगर सेवाप्रमुख घनश्याम व्यास, सह सेवा प्रमुख रामेन्द्र हर्ष, अमित सोनी, अम्बरीष कृष्ण, सहित सैकडों स्वयं सेवकों के साथ एसपी मेडिकल कॉलेज से प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, प्राचार्य कॉर्डिनेटर डॉ गौतम लूणिया, सहित नर्सिंग स्टाफ व अन्य कार्मिकों ने स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका निभाई।
Add Comment