बीकानेर, 24 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड का जिला स्तरीय सम्मेलन बुधवार को मुख्यालय हेड क्वार्टर पर आयोजित हुआ।
सीओ (स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित ने साल भर का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मान महेंद्र सिंह भाटी ने बीकानेर संभाग में गतिविधियां तेज करने को कहा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने कहा सभी स्काउट भावना व निष्ठा से कार्य करें। स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से चरित्र निर्माण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान जंबूरी में बीकानेर का बेहतरीन द्वार बनाने की सराहना की गई। कार्यक्रम में एसीबीओ रेवंत राम, सुमेर सिंह, कैलाश बडगुजर, मोहन नागर तथा विभिन्न ब्लॉकों से प्रतिनिधि उपस्थित थे। सीओ (गाइड) ज्योति महात्मा ने धन्यवाद दिया।
Add Comment