जयपुर।राजस्थान के स्कूलों में अब टीचर्स के साथ स्टूडेंट भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्टूडेंट केवल पढ़ाई के लिए ही फोन यूज कर पाएंगे। वहीं टीचर को प्रिंसिपल या स्टाफ रूम में जाकर फोन यूज करना होगा।
दरअसल, 6 मई 2024 को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी स्कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीचर्स स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
1 जुलाई को जब सत्र की शुरुआत हुई तो इसके आदेश जारी किए गए। इसके बाद से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई संबंधित दूसरे काम प्रभावित होने लगे। ऐसे में बढ़ते विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसे लेकर रिवाइज गाइडलाइन जारी की है।
शिक्षा मंत्री ने कहा था- मोबाइल से होता है पढ़ाई का नुकसान
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 6 मई को कहा था कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क था कि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और न जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। टीचर्स उसमें उलझे रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है।
उन्होंने कहा था कि मोबाइल एक बीमारी जैसा हो गया है। सरकारी शिक्षकों को स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई शिक्षक गलती से मोबाइल लेकर आ जाता है तो उसे अपना मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा। केवल प्रिंसिपल को ही स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति होगी। इमरजेंसी की स्थिति में प्रिंसिपल के पास फोन आएगा, वह शिक्षक को सूचना देगा। अगर किसी से बात करानी होगी तो कराएगा।
शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए थे और स्कूल में मोबाइल को बैन कर दिया गया था।
Add Comment