दिनांक 12 फरवरी, बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्वाति कोचर ने प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के मौखिक आदेशों की अनुपालना में एक आदेश निकाल कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर मोनिका रंगा की सेवाएं पीबीएम से राजकीय जिला सेटेलाइट अस्पताल कर दी है, डॉक्टर मोनिका रंगा अब आगामी आदेश तक अपनी सेवाएं जिला अस्पताल देंगी.
उल्लेखनीय है की डॉक्टर मोनिका रंगा को सामान्य प्रसव, सीजेरियन प्रसव , बच्चेदानी के ऑपरेशन आदि स्त्री एवं प्रसूति रोगों में विशेषज्ञता हासिल है, डॉ.मोनिका रंगा ने 2020 में एम. एस. गायनीकॉलोजी एसपी मेडिकल कॉलेज से ही उतीर्ण की है, इसके पश्चात इन्होने एक वर्ष वर्ष की सेवा सीनियर रेजिडेंट के रूप में पी बी एम हॉस्पिटल में दी।
Add Comment