बीकानेर। शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के अंतर्गत स्कूलों में चलाए जा रहे गुड टच बैड टच अभियान के तहत आज बीकानेर के दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा सचिव नवीन जैन की अगुआई में चल रहे इस कार्यक्रम के तहत आज बीकानेर के दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वॉलिंटियर्स डॉ मनु श्री तथा डॉ मुदिता पोपली ने कक्षा 1 से 9 के विद्यार्थियों को स्पर्श अभियान के तहत अवेयरनेस कार्यक्रम में संबोधित किया। विद्यालय की डायरेक्टर स्वाति पारीक ने बताया कि दो सेशंस में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसका उद्देश्य छात्र और छात्राओं दोनों को ही सजग करना था ताकि वे अपनी सुरक्षा के महत्व को समझ सकें। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है ताकि वे समझें कि समाज में हर तरह की विकृत मानसिकता के लोग हो सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा है कि बच्चों को जागरूक किया जाए, क्योंकि अगर बच्चे जागरूक होंगे तो पुलिस और दूसरे लोगों को भी अपना काम करने में आसानी होगी। शाला में साइकोलॉजी काउंसलर के रूप में पदस्थापित रश्मि गोदारा ने बताया कि कई बार बच्चे झिझक के चलते अपने साथ हो रही परेशानियों को व्यक्त नहीं कर पाते इस प्रकार के कार्यक्रम उनके मुखर होने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करते हैं।
Add Comment