स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सेनेटरी पेड डोर टू डोर वितरण एवं संवाद
बीकानेर 27 जुलाई, 2022। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सेनेटरी पेड डोर टू डोर वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि एक महिला परिवार की धूरी होती है इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें एवं उन्हें वो सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए जो उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए चाहिए।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रेशमा वर्मा ने सेनेटरी पेड के बारे बताते हुए कहा कि आज भी गांव एवं ढ़ाणियों में सेनेटरी पेड के प्रति महिलाएं जागरूक नहीं है। किस प्रकार महिलाएं सेनेटरी पेड का उपयोग करके गम्भीर रोगों से बच सकती है।
कार्यक्रम सहायक तलज रियाज़ ने आगामी कार्यक्रम की जानकरी देते हुए कहा कि श्रमदान, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि के कार्यक्रम जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जायेंगे।
सहकारिता के बारे में बात करते हुए मुमताज़ शैख ने कहा कि बाजार में कोई भी वस्तु खरीदते समय हमें उसका बिल लेना चाहिए ताकि हमारे साथ किसी प्रकार का धोखा हो तो हम उस बिल का उपयोग कर सके।
संवाद में उपस्थित महिलाओं को और बीकानेर की कच्ची बस्तियों में संदर्भ व्यक्ति आशना इम्तियाज ने डोर टू डोर सर्वे करके सेनेटरी पेड का वितरण किया। तब्बसूम, नोहरीन, हीना आदि ने भी इस कार्य में सहयोग दिया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम सहायक श्री रियाज़ ने आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
Add Comment