बीकानेर। स्वर श्रृंगार कला केन्द्र समिति एवं मुरली संगीत कला संस्था बीकानेर की ओर से दिनांक 04 अगस्त, 2023 को सायं 6.30 बजे से किशोर कुमार जयन्ति पर संगीत संध्या का आयोजन स्थानीय टॉऊन हॉल में किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र चौहान व पूनम मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती अलका डॉली पाठक करेगी व मुख्य अतिथि डॉ. मेघना शर्मा एवं नेमीचन्द जी गहलोत होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती निर्मला बलवेश चावरिया होगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता शेखावत, शशी वर्मा सोनी, रेशमा वर्मा, शान्ति चौहान, डॉ. नीलम भार्गव, मधुरिमा यामिनी सोनी, सुमन बारासा, मनीषा चौहान, अर्चना सक्सेना, अरुण जी अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र डागा, ममता सिंह, मंजु गोस्वामी, डॉ मुदिता पोपली, अनिल ओझा, डॉ. मुकेश वाल्मिकी, सुनिता जुनेजा, अयूब अली सोढा, सुनिल बोड़ा, कैलाश शर्मा, रामदेव अग्रवाल, विनोद चावरिया, नवीन गोस्वामी, अकरम नागौरी, मकसूद अहमद, प्रणीण जी उम्मट, बलवेश चांवरियां, ओमप्रकाश लोहिया. ललित मोहन शर्मा, मदन गोपाल मेघवाल आदि उपस्थित रहेगे। संयोजक शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में पूनम मोदी, शैलेन्द्र चौहान, सोनू, भैरूरतन, रवि चौहान, राधिका गोस्वामी, भावना सारस्वत, गणेश चावरिया, शेख सलीम, राजीव मित्तल, डॉ सुधीर शर्मा आदि स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में गायक कलाकारों के साथ-साथ मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया जायेगा और ऐंकर के रूप में लक्ष्मी भाटी होंगी।
Add Comment