स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ द्वारा SBA Volunteer के लिए पंडरी स्थित उत्कृष्ट मैट्स यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम में स्वावलंबी भारत अभियान की प्रान्त सह समन्वयक श्रीमति सुमन मुथा ने स्वावलंबी भारत अभियान की विस्तृत भूमिका सबके सामने रखी कि बेरोज़गारी दूर कर ने व उद्यमिता,स्व रोज़गार और नवाचार को बढ़ाने के लिए यह अभियान युवाओं को कैरियर हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगा साथ ही अपने क्षेत्र में वरिष्ठ ,अनुभवी और सफल उद्यमियों से मेंटरशिप प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगा । डॉ इला गुप्ता ने स्वावलंबी भारत अभियान वालंटियर के संदर्भ में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और रजिस्ट्रेशन करवाया । इसी कड़ी में श्रीमती मोनिका मिश्रा ने बताया कि sba वॉलंटियर्स को क्षेत्रीय टीम से नियमित सामग्री की उपलब्धता , उद्यमी विकास कार्यक्रम (एसबीए इवेंट्स ) में प्रवेश जैसी सुविधाये निःशुल्क व निरंतर मिलती रहेंगी।सुश्री विद्या साहू भी उपस्थित रही।
मैट्स यूनिवर्सिटी की H.O.D. Dr.Shahista Ansari व सभी professors के साथ विस्तृत चर्चा की ।उन्होंने और अधिक से अधिक छात्रों को SBA Volunteer बनाने का विश्वास दिलाया।
Add Comment