NATIONAL NEWS

स्वीकृत कार्य को किस आधार पर रोका तुरंत चालू करे – कल्ला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कांग्रेस के शासन में कार्य आदेश होने के बावजूद कार्य को रोकना अप्रासंगिक – यशपाल गहलोत

बीकानेर 26 अप्रैल – विगत कांग्रेस सरकार द्वारा बीकानेर शहर की मुलभूत समस्या कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक की समस्या का निदान करते हुए अंडर पास हेतु राशि और कार्यादेश जारी होने के बाद भी अब तक काम चालू ना करने के विरोध स्वरूप आज एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता कर ज्ञापन दिया
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया शिष्टमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने किया

बुलाकीदास कल्ला ने ज्ञापन के बाद जिला कलेकटरसे कहा की जिस कार्य की राशि स्वीकृत कर उसकी उसके लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है उसको रोकना गलत है और ये समस्या किसी कांग्रेस या भाजपा की नही आमजन की है उसके लिए स्वार्थ पूर्ण राजनीति उचित नहीं जल्द ही उसका कार्य चालू करे वरना कोई और कदम उठाना पड़ेगा क्योंकि आमजनता की तकलीफों को दूर करना कांग्रेस अपना धर्म मानती है

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कार्य आदेश जारी हो चुके है फिर किसी व्यक्ति के कहने मात्र से इस कार्य को रोकना गलत है आप जल्द से जल्द इस कार्य को चालू करवाए वरना कांग्रेस को कठोर कदम उठाकर जनांदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास पार्षद जावेद पडिहार, महासचिव विक्की चड्ढा, राहुल जादुसंगत, कर्नल शिशुपाल सिंह इंटक नेता महेंद्र देवड़ा, ओमप्रकाश वाल्मीकि, महिला नेत्री मुमताज शेख, वंदना गुप्ता, सचिव मनोज चौधरी, सफी खान, श्याम कुमार तंवर, दिनेश कल्ला, जीतू नायक, किशन तंवर, किशन ओझा उर्फ घंटी, नूर मोहम्मद नागौरी, मैक्स नायक, सुरेश वाल्मिकी, माणक जी सहित कांग्रेस पद्दाहिकार शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!