Education

स्पर्श के बडिंग टीचर्स अभियान के साथ बीएड बीएसटीसी पाठ्यक्रम में “स्पर्श” को जोड़ने की होगी अनुशंसा , T.I.N NETWORK के सुझाव पर बोले स्पर्श मेंटोर आईएएस नवीन जैन

स्पर्श के बडिंग टीचर्स अभियान के साथ बीएड बीएसटीसी पाठ्यक्रम में “स्पर्श” को जोड़ने की होगी अनुशंसा , टी आई एन के सुझाव पर बोले स्पर्श मेंटोर आईएएस नवीन जैन

स्पर्श के बडिंग टीचर्स अभियान के साथ बीएड बीएसटीसी पाठ्यक्रम में “स्पर्श” को जोड़ने की होगी अनुशंसा , टी आई एन के सुझाव पर बोले स्पर्श मेंटोर आईएएस नवीन जैन
बीकानेर।बीकानेर में स्पर्श अभियान के तहत जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने आज यहां विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान टी आई एन नेटवर्क से विशेष बातचीत में उन्होंने कहां की बडिंग टीचर्स अभियान के माध्यम से बीएड और बीएसटीसी कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को भी स्पर्श अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे आने वाली नई पीढ़ी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इस दौरान टी आई एन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने माना कि बीएड और बीएसटीसी के पाठ्यक्रम में इस अभियान को जोड़ने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी नए टीचर्स के माध्यम से प्रारंभ में ही इससे जुड़ जाए , इसके लिए ऐसा सुझाव भी प्रेषित किया जाएगा।जिससे बच्चों का किसी भी प्रकार का शारीरिक और मानसिक शोषण ना हो। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक 65 लाख बच्चों को गवर्नमेंट स्कूल के माध्यम से तथा 15 लाख बच्चों को स्पर्श वॉलिंटियर्स के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच अभियान की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!