NATIONAL NEWS

स्वीप कार्यक्रम के तहत चल रहे सतरंगी सप्ताह का समापन महारानी सुदर्शन महाविद्यालय में

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में महाविद्यालय की स्वीप समिति के तत्वाधान में “मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत मनाए जा रहे “सतरंगी सप्ताह “के अंतिम दिन व समापन दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक “लाल रंग की थीम” रही।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, बीकानेर स्वीप प्रभारी जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ,जैन महासभा के अध्यक्ष व समाजसेवी विनोद बाफना, भिखाराम चांदमल के मैनेजर ज्ञान गोस्वामी,डूंगर महाविद्यालय से जिला स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर मैना निर्वाण रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी सम्मानित अतिथियों व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदिता सिंघवी व वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने महाविद्यालय की निर्मात्री महारानी सुदर्शन कुमारी की मूर्ति पर पुष्प मालाएं अर्पित करके तथा वोट वृक्ष की संकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में पौधारोपण करके की ।
कार्यक्रम की विधिवत्त शुरुआत महाविद्यालय सभागार में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके की गई।
डॉ नंदिता सिंघवी ने सभी उपस्थित अतिथियों व जिला प्रशासन से पधारे सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय में अब तक हुई गतिविधियों के द्वारा छात्राओं को स्वयं, अपने परिवार व आसपास के लोगों को वोट मतदान के लिए प्रेरित किया गया है।उन्होंने आश्वासन दिया की महाविद्यालय की छात्राएं आधिकाधिक मतदान के लिए सभी को प्रेरित करेंगी।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की स्वीप समिति के द्वारा महाविद्यालय में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, और इन प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रो इंदिरा गोस्वामी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व में युवा पीढ़ी के योगदान के बारे में बताया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.ने सभागार में उपस्थित सभी संकाय सदस्यों और छात्राओं से जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए “ऑनलाइन मॉक पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर” का उपयोग करने की जानकारी साझा की, साथ ही छात्राओं को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की नींव के निर्माण करने की प्रक्रिया है जिसमें सभी जागरूक नागरिकों का सहयोग आवश्यक होता है, उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि युवा पीढ़ी अपने इस कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करेगी। उन्होंने छात्राओं को पहली बार मतदान में अपने मत का प्रयोग करने के लिए शुभकामना देते हुए लोकतंत्र के पावन यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए प्रेरित किया।
जैन महासभा के अध्यक्ष व समाजसेवी विनोद बाफना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली हमारी बेटियों को लोकतंत्र के प्रति अगाध विश्वास है और वह मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
जिला कलेक्टर श्रीमान भगवती प्रसाद कलाल व निर्वाचन अधिकारी नित्या के. के निर्देशन में स्वीप सदस्य डॉ अमृता सिंह व सुनीता बिश्नोई ने इस कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया।
जिला प्रशासन से गोपाल जोशी ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न एप की जानकारी दी जिससे कि मतदान से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो सके।
अतिथियों के संबोधन के पश्चात महाविद्यालय की स्वीप समिति द्वारा समय-समय पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को अतिथियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया ।
अंत में स्वीप प्रभारी डॉक्टर शशि वर्मा ने इस संपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन व महाविद्यालय के सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की साथ ही सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
महाविद्यालय स्वीप सदस्य डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!