NATIONAL NEWS

स्व. कमलेश कंवर कुं. रविन्द्रसिंह भाटी मैमोरियल ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान:-पूर्व सांसद स्व. महेन्द्रसिंह भाटी को रक्तदान से श्रदांजलि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
  • रक्तदान इस समय का सबसे बड़ा यज्ञ !!

बीकानेर 19 मई। स्व. श्रीमती कमलेश कंवर व कुँ रविन्द्रसिंह भाटी की 25 वीं पुण्यतिथि व महेन्द्रसिंह भाटी व नरेन्द्र पाण्डें की 21 वीं पुण्यतिथि पर माखण भोग पूगल रोड़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर जिले सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान से जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस सभा में दो मिनट का मौन रख कर व दिवगंत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये !!

इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 2150 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीयन करवाया जिसमें तय समय में 1851 ने रक्तदान कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये !!

रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस विशाल रक्तदान शिविर के लिए पीबीएम अस्पताल के अलावा कोटा, जयपुर व नागौर से चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी !!

इस रक्तदान शिविर में संग्रह हुए रक्त को कोटा, नागौर व जयपुर के जरूरत मंद मरीजों के लिए राजकीय चिकित्सालयों में भेजा गया । ट्रस्ट ने समय अभाव के कारण 299 रक्तदाताओं की सूची भी पीबीएम अस्पताल प्रशासन को दी है जिनसे जरूरत के समय रक्त दान करवाया जा सकता है !!

इससे पूर्व नवलाराम आर्य गजनेर द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नरेन्द्र आर्य, विजयसिंह, एडवोकेट विनोद आर्य आदि ने यज्ञ आहुतियां दी !!

श्रृदांजलि सभा के शुरू में पं. राजेन्द्र किराडू, गायत्री प्रसाद शर्मा व ऋग्वैदिक पाठशाला के छात्रों ने स्वस्ति वाचन किया, आयोजित रक्तदान शिविर में समन्वयक की भूमिका राकेश माथुर, विष्णु जोशी ने निभायी !!

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अंशुमानसिंह भाटी ने बताया कि श्रद्धाजलि सभा में संत छैल बिहारी जी ने रक्तदान को एक महान यज्ञ बताते हुए इसमें अधिकाधिक आहुतियां देने की बात कही। छैल बिहारी जी गौ-सेवा के लिए भाटी परिवार की पहल को अनुकरणीय बताया !!

इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि रक्तदान इस समय का सबसे बड़ा यज्ञ है जिसमें भाग्यशाली ही अपनी आहुतियां देते है। उन्होने ट्रस्ट के इस कार्य को सकारात्मक सोच वाला बताया। व्यास ने स्व. महेन्द्रसिंह भाटी के साथ अपने कई सस्मरण सुनाते हुए कहा कि महेन्द्रसिंह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह 18 घंटे काम करते थे । उनकी असमय मृत्यु से बीकानेर के आमजन व भाजपा को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती । व्यास ने कहा कि स्व. महेन्द्रसिंह के पुत्र विधायक अंशुमान सिंह में भी बड़ी सोच है वे कोलायत के हितों के लिए हर समय खड़े रहते है !!

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने पूर्व सांसद स्व. महेन्द्रसिंह भाटी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अजातशत्रु थे। स्व. भाटी की सादगी व हंसमुख चेहरा हमेशा याद रहेगा !!

भाटी परिवार के निकटस्थ रामकिशन आचार्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ने श्रृद्धांजलि सभा में आये हुए युवाओं से रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया !!

समाजसेवी देवकिशन चाण्डक अपनी गौ भक्तों की टीम के साथ रक्तदान शिविर में पहुंचे। इस अवसर पर चाण्डक ने कहा कि भाटी परिवार का चाहे गौ सेवा का कार्य हो या रक्तदान से मानव सेवा का वह हमेशा ही समाज में अनुकरणीय हैं !!

इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन महिने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। डॉ. सोनी ने रक्तदान की अलख जगाने वाले महेन्द्रसिंह भाटी को अपनी श्रृद्धासुमन अर्पित किये !!

इस अवसर पर डॉ. अरूण भारती, डॉ. कुलदीप सैनी के अलावा जयपुर, कोटा व नागौर से आये चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया !!

इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, खीवसिंह भाटी अध्यक्ष बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति, भामाशाह राजेन्द्रसिंह चौहान बाड़मेर, प्रदीपसिंह पीलीबंगा, पूर्व युआईटी चैयरमेन महावीर राकां, विश्वजीतसिंह हरासर, धीरेन्द्रसिंह भाटी ‘धरमू बन्ना’, युद्धवीरसिंह भाटी ‘डुक्सा’ अध्यक्ष क्षत्रिय सभा श्रीकोलायत, कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, सरपंच मनोहरसिंह सियाणा, सरपंच हाडलां जयसिंह हाडला, सरपंच मिठड़िया रामकुमार बिश्नोई, सरपंच छीला कश्मीर उम्मेदसिंह सोढ़ा, सरपंच गोकुल सुजानसिंह सोढ़ा, भूरासर गणपतसिंह सोढ़ा, सरपंच किल्चू जेठुसिंह, सरपंच गिरान्धी रामेश्वरलाल सुथार, सरपंच भलुरी प्रतिनिधि भंवरलाल नाई, बादलसिंह चैयरमेन करणी मंदिर देशनोक, देशनोक पार्षद रमेश उपाध्याय, सुशीला सुथार पूर्व पालिका अध्यक्ष देशनोक, पूर्व प्रधान राधादेवी सियाग, हाथीसिंह मूलाना पूर्व प्रधान, विनोद सैन पूर्व सरपंच चाण्डासर, पूर्व सरपंच खिन्दासर प्रभातसिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार पूर्व सरपंच गजनेर, पूर्व सरपंच ब्रजमोहनसिंह पड़िहार, मोहनसिंह नाल, पूर्व खीवसिंह भाटी रिटायर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व उप-महापौर अशोक आचार्य, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, भगवतीप्रसाद गौड़, शम्भु गहलोत, सवाईसिंह चरकड़ा, भुपेन्द्रसिंह कक्कु, अक्षयसिंह सिंजगुरू, प्रतापसिंह राठौड़, राकेश माथुर, नित्यानंद पारीक, आनन्द जोशी कांग्रेस नेता, भंवर पुरोहित कर्मचारी नेता, नारायण दास रंगा, कॉमरेड नेता वाई.के. शर्मा, एडवोकेट रामसिंह मतोड़ा उपस्थित थे । ट्रस्ट की और से रक्तदाताओं के लिए फलाहार, चाय-कॉफी, छाछ, भोजन व गर्मी को देखते हुए टेन्ट व कुलर की व्यवस्था की गयी थी !!

कार्यक्रम में कोलायत विधायक एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अंशुमानसिंह भाटी ने आये हुए आगन्तुकों, पी.बी. एम. व जयपुर, कोटा, नागौर से आये चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया !!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!