बीकानेर।रक्तवीरों के आदर्श स्व. गजानन्द जी सारस्वा, कपुरीसर की स्मृति में शुक्रवार 01 अक्टूबर 2021 को पीबीएम अस्पताल के डायबिटीज विंग्स में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें स्व. गजानन्द सारस्वा परिवार से धर्मपाल सारस्वत, महावीर सारस्वत, रामकुमार सारस्वत और समस्त ग्राम वासी कपुरीसर, युवाओं और मातृशक्ति का रुझान इस रक्तदान शिविर में देखा गया। स्व. गजानंद जी के छोटे भाई घनश्याम ओझा जीएस सारस्वत ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदात्री पूजा सारस्वत धर्मपत्नी स्व. गजानन्द जी सारस्वत, सीमा पारीक और नीलम पारीक ने अपना रक्तदान दिया और इसके साथ ही कुल 240 यूनिट का रक्त संग्रह डॉ कुलदीप मेहरा और डॉ प्रेम पड़िहार के निर्देशन में राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया और 42 यूनिट का रक्त संग्रह राजकीय ब्लड बैंक चिकित्सालय श्रीगंगानगर में रक्तमित्र चेनाराम जी सारस्वत, रविन्द्र बिश्नोई जी और रक्तकोष फाउंडेशन श्रीगंगानगर के सहयोग से किया गया।
सारस्वत समाज के मौजिज व्यक्तियों, कर्मठ समाजसेवी, भामाशाहों और पीबीएम के वरिष्ठ डॉक्टरों ने स्व. गजानन्द जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में नेतागणों में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, प्रभुदयाल सारस्वत, विप्र फाउंडेशन जॉन बी 1 के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, राजकुमार व्यास, आशा जी पारीक, सरला राजपुरोहित, दिनेश ओझा, विजयलक्ष्मी पारीक और बीजेपी के ताराचंद सारस्वत, मीना आसोपा, प्रसिद्ध उद्यमी रामरतन धारणियां, आजाद युवा विकास समिति के दौलतराम सारस्वत, खारड़ा युवा समिति के नंदलाल सारस्वत, दामोदर सारस्वत और श्रीडूंगरगढ़ के शिव तावनियां, राजेश सारस्वत, शिवरतन सारस्वत अर्जुनसर, बीकाणा ब्लडसेवा समिति कर राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ कविता देवेन्द्र सारस्वत, बीकानेर के देवकीनंदन व्यास विशेष, पंकज ओझा, महेश ओझा, हरि ओझा, मनीष ओझा, सूर्यप्रकाश ओझा, मुरलीधर गुरावा और दिनेश गुरावा सुरजनसर, मनीष सारस्वत नोखा, गोवी जिजीवाला, प्रदीप सारस्वत लूणकरणसर आदि उपस्थित रहें। शिविर में बीकाणा ब्लडसेवा समिति के रविशंकर ओझा, ओम जी सारस्वत राजेरा, सुभाष ओझा रामसर, रूपचन्द सारस्वत शेरेरां, हंसराज जी सारस्वत, अभिषेक ओझा ने रक्तदाताओं का पंजीकरण और प्रशस्ति पत्र देने का कार्य किया।
रक्तदान शिविर में सरस् वेलफेयर सोसाइटी भारत के अध्यक्ष मनोज सारस्वत, मदन जी सारस्वत नारसीसर और भामाशाहों में मोहन तावनियां टीएम ज्वेलर्स, शिव सारस्वत मुंडसर, परमेश्वर लाल सारस्वत पूर्व सरपंच शेरेरां और सारस्वत समाज के समस्त सम्मानीय जनों और पवन बोहरा महाजन ने तन मन धन से सहयोग किया। पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर बी.एल. खजोटिया ट्रामा सेंटर, सीएमओ डॉ एल. के. कपिल, डॉ गुंजन सोनी, डॉ आर. पी. अग्रवाल और मेल नर्स सेकण्ड भवानी जी टाक, पीबीएम ब्लड बैंक के आदि का मार्गदर्शन रहा। स्व. गजानन्द जी सारस्वत परिवार कपुरीसर और सारस्वत समाज ने समस्त रक्तदाताओं का आभार जताया।
Add Comment