हजार रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार:रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन के कागजात देने के नाम पर मांगे थे पंद्रह सौ रुपए
बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। रिकार्ड से कुछ कागजात देने के नाम पर पंद्रह सौ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, लेकिन हजार रुपए ही लिए गए। एसीबी ने उसी दौरान कर्मचारी को दबोच लिया।
एसीबी बीकानेर चौकी के इंस्पेक्टर आनन्द मिश्रा ने बताया- लूणकरनसर के निवासी वासुदेव शर्मा ने इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई थी। वासुदेव को कुछ कागजात इस विभाग के स्टोर से लेने थे। उसने प्रक्रिया के तहत आवेदन किया। तय शुल्क के आधार पर उसे कागजात दिए जाने थे लेकिन आरोप है कि कर्मचारी आशीष तम्बोली ने इस काम के बदले पंद्रह सौ रुपए की मांग रखी।
वासुदेव की इस शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करवाया। इसमें शिकायत सही पाई गई। प्राथमिक जांच के बाद ट्रेप के लिए टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय के आसपास ही डेरा डाला। यहां शिकायत कर्ता ने कर्मचारी तम्बोली को रुपए देने के लिए बुलाया था। स्टोर में ही तम्बोली ने एक हजार रुपए लिए। इसी दौरान एसीबी ने उसे दबोच लिया। उसके हाथ से रंग भी लिया गया। रिश्वत में दिए गए नोट भी बरामद कर लिए गए हैं।
Add Comment