बीकानेर। हज-2022 के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित है।
बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के सदर मो हुसैन पंवार ने बताया की सेंट्रल हज कमेटी, मुंबई के निर्देशानुसार हज-2022 के आवेदन फार्म दिनांक 11/11/21 से भरे जा रहे है। आवेदन की अन्तिम तारीख 31/01/22 तक ही है।आवेदन जो जायरीन 2022 मे हज पर जाना चाहे वह सोसायटी कार्यालय बीकानेर मे आकर निःशुल्क फार्म भरवा सकते है ।कार्यालय समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ही रहेगा।
हाजी अपने साथ मे अपना पासपोर्ट,बैंक डायरी,एटीएम कार्ड स्वयं की फोटो,ब्लड ग्रुप,वैक्सीन सर्टिफिकेट आदि लेकर आए।
हज 2022 का तक़रीबन खर्च तीन लाख पैंतीस हज़ार से चार लाख सात हज़ार के दरमियान खर्च आएगा।अभी तक लगभग पचास आवेदन पूर्ण कर इस कार्यालय द्वारा राजस्थान हज कमेटी जयपुर भेजे जा चुके है।
फार्म भरने मे सोसायटी के सदस्यगणों का सहयोग जारी है।सदस्य हाजी यासीन खान लोधी,हाजी अख्तर अली,प्रवकता अनवर अजमेरीसैयद परवेज शाह,मो इक़बाल चौहान,मो अली, प्रवक्ता अनवर अजमेरी उपस्थित रहे।
Add Comment