NATIONAL NEWS

हथियार तस्कर और महिला मित्र के संबंध, मिलकर देते थे पुलिस को गच्चा और इस तरह करते थे गलत काम…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हथियार तस्कर और महिला मित्र के संबंध, मिलकर देते थे पुलिस को गच्चा और इस तरह करते थे गलत काम…

राजधानी जयपुर में ऑपरेशन आग के तहत सीएसटी टीम ने रविवार को रामनगरिया और श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई की है।

जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑपरेशन आग के तहत सीएसटी टीम ने रविवार को रामनगरिया और श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, हार्डकोर के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है। सीएसटी की टीम ने रविवार को रामनगरिया पुलिस थाना श्याम नगर पुलिस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें आरोपी नेहरू मीणा, भगवान सिंह उर्फ नागराज मीणा, तरुण गौड़ व रिया गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, 291 जिंदा कारतूस, एक खाली मैगजीन और एक वाहन बरामद किया गया है। यह भी पढ़े — जयपुर में प्लेबॉय ने खेला गंदा खेल, महिलाओं को ऐसे बनाया शिकार..पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तरुण पाली का रहने वाला है जो हथियारों का शौकीन है। वही महिला आरोपी रिया गुप्ता गंगापुर सिटी की रहने वाली है जो जयपुर में पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर में रहती है। आरोपी तरुण से पूछताछ में सामने आया कि वह अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करता है और उन्हें डिमांड के अनुसार बेच देता है। आरोपी तरुण पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में करधनी पुलिस थाने में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से पूछताछ में सामने आएगी वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाता है। महिला मित्र रिया गुप्ता को इसलिए साथ रखता है ताकि किसी को उस पर शक नहीं हो। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है माना जा रहा है कि आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!