DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

हमराज गिरफ्तार, हमसफर पर शिकंजा… जानें अमृतपाल सिंह सरेंडर को क्यों हुआ मजबूर !पढ़े ख़बर और देखे सरेंडर का वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हमराज गिरफ्तार, हमसफर पर शिकंजा… जानें अमृतपाल सिंह सरेंडर को क्यों हुआ मजबूर

हमराज गिरफ्तार, हमसफर पर शिकंजा... जानें अमृतपाल सिंह सरेंडर को क्यों हुआ मजबूर #amritpal_singh


18 मार्च से फरार चल रहे खालिस्तानी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया है। पंजाब पुलिस ने मोगा से उसे पकड़ा है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल असम के डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा। उसे भठिंडा से एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट से ले जाया गया है।

REPORT BY SAHIL PATHAN

पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था।
​अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने मोगा में रविवार सुबह सरेंडर कर दिया। उसका सरेंडर करना बहुत ही नाटकीय ढंग से रहा।
पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी से छिना सपोर्टिंग सिस्टम
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल का सबसे बड़ा राजदार पप्पलप्रीत सिंह पिछले हफ्ते गिरफ्तार हो गया था। वह अमृतपाल के साथ साय की तरह रहता ता। उसे अमृतसर-बटाला बॉर्डर पर स्थित गांव कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया था। उसने दावा किया था कि दोनों 28 मार्च की रात अलग-अलग हो गए थे। उसके बाद दोनों के बीच बात नहीं हुई थी। अमृतपाल सिंह का करीबी पप्लप्रीत बहुत खास था। छिपने में मदद कर रहा था। पूरा सपोर्टिंग सिस्टम था। बताया जाता है कि पप्पलप्रीत सिंह की मदद से ही अमृतपाल अपना भेष बदल पा रहा था। वह ही अमृतपाल के छिपने के लिए ठिकानें ढूंढता था और वहां रुकने का इंतजाम करवाता था। पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल का सबसे बड़ा सपोर्टिंग सिस्टम छिन गया था।
पत्नी की नागरिकता का सवाल
भगोड़ा वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर को 20 अप्रैल को अमृतसर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया था। पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उनके घर भेज दिया गया था और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा गया। किरणदीप कौर के पास भारत में सीमित अवधि के लिए वीजा है। बताया जा रहा है कि उसका वीजा इसी महीने खत्म हो रहा है। ऐसे में उसका ब्रिटेन वापस लौटना जरूरी है लेकिन पुलिस उसे जाने नहीं दे रही। अगर वह विदेश नहीं जा पाती है तो उसका वीजा खत्म हो जाएगा और वह भारत में अवैध रूप से रहने वाली मानी जाएगी।
जनसभा को संबोधित करके ही करना चाहता था सरेंडर
लोगों को संबोधन करना चाहता था। उसका उद्देश्य था कि बिना अपनी बात रखे वह सरेंडर नहीं करेगा। इसके लिए उसने कई कोशिशें कीं लेकिन वह कामयाब नहीं रहा। अमृतपाल सिंह के बैशाखी के मौके पर तलवंडी साबो में आत्मसमर्पण करने आने वाला था। इस दौरान यहां पुलिस फोर्स तैनात की गई। 10 से 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। खुफिया एजेंसियों से लेकर सीआरपीएफ तक तैनात हो गई। इस दौरान अमृतपाल को यहां आने का मौका नहीं मिला। इससे पहले भी उसने कई मौकों पर संबोधन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की तैनाती के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया। इस बार उसने गुपचुप तरीके से भिंडरावाले के गांव को चुना।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!