DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

हमास पर हर मिनट बम गिरा रहा इजरायल… गाजा में घुसी सेना, इंटरनेट बंद, जानें क्या है हाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हमास पर हर मिनट बम गिरा रहा इजरायल… गाजा में घुसी सेना, इंटरनेट बंद, जानें क्या है हाल

Israel Hamas War: इजराइल हवा और समुद्र से ‘बड़े पैमाने पर’ हमले करने के साथ पैदल सेना और बख्तरबंद वाहनों की मदद से गाजा में अपने जमीनी अभियान का विस्तार कर रहा है। इजरायली सेना ने कहा कि उनका लक्ष्य हमास को पूरी तरह खत्म करना है। गाजा में इंटरनेट पूरी तरह बंद हो गया है।

हाइलाइट्स

  • इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए
  • गाजा पर इजरायल ने शुक्रवार को हर मिनट बम गिराए हैं
  • गाजा के एक छोटे हिस्से पर इजरायल ने जमीनी हमला किया

तेल अवीव: इजरायल ने आतंकी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों में गाजा पर हर मिनट बम बरसाए जा रहे हैं। इजरायली सेना गाजा में धीरे-धीरे घुस रही है। तीसरी बार उसके टैंक गाजा में घुसे। कई हफ्तों से इजरायल हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर बमबारी करना चाहता है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर लगभग 1,400 लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया। शुक्रवार को इजरायली घेराबंदी और भी क्रूर हो गई। इसने नाम मात्र के लिए जमीनी हमला भी शुरू कर दिया।

गाजा में घुसे थे इजरायली सैनिक

इजरायली एयरफोर्स ऑपरेशन प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल गिलाद कीनन ने कहा, ‘लक्ष्य साफ है। हमास की हाथों से छुई गई हर चीज को तबाह करना है।’ इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने शनिवार को कहा कि ‘सेनाएं अब भी जमीन पर हैं और युद्ध जारी है।’ इससे पहले, इजराइली सैनिक कुछ देर के लिए रात में जमीनी मार्ग से गाजा में गए थे और फिर लौट आए थे। इजराइली सेना ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गाजा के खुले रेतीले इलाकों में बख्तरबंद वाहनों के काफिले धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे थे।

इजरायल ने गाजा में बंद किया इंटरनेट

सेना ने कहा कि युद्धक विमानों ने दर्जनों हमास सुरंगों और भूमिगत बंकर को निशाना बनाया। इससे पहले, इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। इजराइल ने शुक्रवार रात से गाजा पर हवाई और जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं। इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा था कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान ‘व्यापक’ कर रही है। सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है। उसने गाजा में हमास उग्रवादियों का पूरी तरह से सफाया करने का प्रण लिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!