बीकानेर : सीआईडी (सी०बी०) रेंज सेल बीकानेर परिसर व यातायात पुलिस थाना परिसर में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मरूधरा बीकानेर द्वारा विभिन्न तरह के पौधे प्रदान किये गये तथा पौधा रोपण में उपस्थित रहकर सहयोग किया गया। पौधों मुख्य रूप से नीम, शीशम, अमरूद, मोलसरी, गुलमोहर, सरस, नींबू, मौसमी, फायकस आदि पौधे रोपे गये। पौधा रोपण से पूर्व ट्रेक्टर बोरर से गहरे गढ़े खुदवाये जाकर उनमें खाद डाला गया। पौधों की सार-संभाल पुलिस स्टाफ द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में सीआईडी सीबी के डॉ० प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुभाष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मय स्टाफ, ट्रेफिक थाना से अनिल कुमार शर्मा मुख्य आरक्षी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। रोटरी क्लब मरूधरा के पदाधिकारियों में श्री प्रेम जोशी, गोविन्द कल्याणी, डॉ० अम्बुश गुप्ता, शकील अहमद, राहुल माहेश्वरी, अनिल भण्डारी तथा मनमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे ।
Add Comment