बीकानेर। आज हरिद्वार से बीकानेर आई ट्रेन में एक उत्तर प्रदेश निवासी जो के अपने रिश्ते दार के साथ हरियाणा के पानी पथ से इस ट्रेन में बीकानेर आने के लिए बैठे जो की कैंसर से पीड़ित थे इलाज के लिए पी बी एम हॉस्पिटल आर रहे थे ।इसी दौरान चुरू के पास उनकी तबीयत बिगड़ ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई इसकी जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस द्वारा इस बॉडी को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म no 4 पर असहाय सेवा संस्थान वह खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवा दारो की मदद से इसको एम्बुलेंस द्वारा पी बी एम की मेडिसन कैजुअल्टी ले जाया गया और डॉक्टरी मुआइना करवा के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया इसका नाम नाथी राम s/o अतरा ऊंचा गांव ऊंचा शामेली केराना उत्तर प्रदेश के रहने वाले है
इसमें शामिल सेवादार शोएब भाई. राजकुमार खडगावत.ताहिर हुसैन.रमजान.अब्दुल सत्तार. मो.जुनैद खान का पूरा सहयोग रहा।। मृतक केशव को उसके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया है।
Add Comment