NATIONAL NEWS

हरियाणा की फिरौती क्वीन,जो गैंगस्टर पति का गैंग चला रही:​​​​​​​लॉरेंस के दुश्मन की पत्नी, 4 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही; पहली बार फोटो सामने आई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हरियाणा की फिरौती क्वीन,जो गैंगस्टर पति का गैंग चला रही:​​​​​​​लॉरेंस के दुश्मन की पत्नी, 4 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही; पहली बार फोटो सामने आई

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में मनीषा चौधरी। - Dainik Bhaskar

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में मनीषा चौधरी।

उत्तर भारत के 4 राज्यों में फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर लेडी डॉन मनीषा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मनीषा लॉरेंस गैंग के दुश्मन बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े कौशल चौधरी की पत्नी है। गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे हाल ही में एक होटल संचालक से 2 करोड़ फिरौती मांगने पर अरेस्ट किया है।

मनीषा चौधरी की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती और रंगदारी मांगने जैसे 6 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उसके निशाने पर हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और यूपी के कई नामी कारोबारी थे। मनीषा चौधरी के गैंग ने सितंबर महीने में इन राज्यों के कई कारोबारियों से फिरौती मांगी थी।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मनीषा चौधरी अपने पति कौशल चौधरी के इंटरनेशनल सिंडिकेट को ऑपरेट कर रही थी। वह अब तक बड़े कारोबारियों को टारगेट बनाकर करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल भी चुकी है। गुरुग्राम पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। फिरौती वसूलने के लिए उसके गुर्गों ने एक-दो जगह​​​​​​ फायरिंग भी की।

आगे पढ़िए, लेडी डॉन फिरौती क्वीन मनीषा चौधरी की पूरी कहानी…

गुरुग्राम पुलिस ने रैनसम क्वीन पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था।

गुरुग्राम पुलिस ने रैनसम क्वीन पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था।

पति गैंगस्टर, लॉरेंस का कट्टर दुश्मन गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी बंबीहा सिंडिकेट का हिस्सा है। उसे गैंगस्टर लॉरेंस का कट्टर दुश्मन माना जाता है। उसके खिलाफ 30 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह अपने साथी गैंगस्टर अमित डागर के साथ गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। अमित डागर वही गैंगस्टर है, जिसने लॉरेंस से ही फिरौती मांग ली थी।

पति जेल गया तो क्राइम की दुनिया में एंट्री मिली 7 साल पहले कौशल चौधरी ने गडौली गांव की मनीषा चौधरी (35 साल) से शादी की थी। मनीषा कौशल की दूसरी पत्नी है। वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ चुका है। कौशल के जेल जाने के बाद मनीषा भी अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गई।

तांत्रिक हत्याकांड में आया नाम, 2 साल जेल में काटे 2019 में गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने गुरुग्राम के मशहूर बुकी विजय बत्रा उर्फ ​​तांत्रिक की हत्या कर दी थी। गुरुग्राम पुलिस के एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, इस हत्याकांड में जब पहली बार मनीषा चौधरी की भूमिका सामने आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 2 साल जेल में रहने के बाद 2021 में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।

फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी।

फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी।

जेल से बाहर आकर फिरौती का रैकेट चलाने लगी इसके बाद मनीषा चौधरी ने कौशल के खास गुर्गे अमित डागर की पत्नी ट्विंकल के साथ मिलकर गुरुग्राम की खांडसा मंडी में फिरौती का रैकेट शुरू कर दिया। 2023 में जैसे ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने ट्विंकल और मनीषा चौधरी दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पति के गिरोह का संचालन करने लगी एसीपी वरुण दहिया के अनुसार, जब मनीषा चौधरी जमानत पर बाहर आई तो उसने अपने पति कौशल चौधरी का पूरा सिंडिकेट संचालित करना शुरू कर दिया। मनीषा का सगा भाई सौरव गाडोली, कौशल का गुर्गा पवन शौकीन, दिनेश उर्फ ​​गांधी तीनों विदेश में बैठे हैं।

गैंगस्टर कौशल चौधरी। इसे गैंगस्टर लॉरेंस का कट्टर दुश्मन माना जाता है।

गैंगस्टर कौशल चौधरी। इसे गैंगस्टर लॉरेंस का कट्टर दुश्मन माना जाता है।

पंजाब-राजस्थान के कई बड़े कारोबारी थे निशाने पर गुरुग्राम के अलावा पंजाब, राजस्थान के कई बड़े कारोबारी मनीषा के निशाने पर थे, जिन्हें धमकी भरे फोन किए गए थे। 15 सितंबर को गुरुग्राम के बिलासपुर थाने में भी ऐसा ही मामला दर्ज हुआ था। मनीषा ने होटल संचालक को फोन कर कहा था या तो 2 करोड़ की फिरौती दो, नहीं तो तुम्हारे होटल पर फायरिंग कर दी जाएगी। इसी तरह के फोन कई अन्य कारोबारियों को किए गए थे।

4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मनीषा पर पंजाब के होशियारपुर में एक व्यक्ति पर फायरिंग करने का आरोप है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मनीषा चौधरी की पंजाब के कपूरथला, राजस्थान के नीमराणा, पंचकूला व अन्य जगहों पर फायरिंग व अन्य संगीन मामलों में भूमिका रही है, जिसकी जांच की जा रही है।

मनीषा की गिरफ्तारी में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के अलावा दिल्ली पुलिस की टीमें भी लगी हुई थीं। मनीषा को गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मनीषा चौधरी के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी देते एसीपी क्राइम वरुण दहिया।

मनीषा चौधरी के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी देते एसीपी क्राइम वरुण दहिया।

एसीपी ने कहा- मनीषा चला रही थी सिंडिकेट वरुण दहिया ने बताया कि मनीषा लंबे समय से कौशल चौधरी के इंटरनेशनल सिंडिकेट को संचालित कर रही थी। कौशल चौधरी व अमित डागर जेल में हैं। वह इनके जरिए पूरा गठजोड़ चला रही थी। मनीषा गुर्गों को निर्देश देती थी। इतना ही नहीं उसने खुद कई व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी के लिए फोन किया था। मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!