
आगरा। बच्चों और पेरेंट्स का एक साथ पेंटिंग करवा कर किया स्वागत हाईटेक little champs स्कूल में स्कूल के पहले दिन पेरेंट्स और बच्चों को एक साथ पेंटिंग करवा कर स्वागत किया प्रधानाचार्य डॉक्टर रेशमा वर्मा ने आए सभी पेरेंट्स और बच्चों का तिलक लगाकर वेलकम करते हुए स्कूल में सरस्वती वंदना के साथ स्वागत किया और साथ ही बताया कि नए साल की शुरुआत के साथ बच्चों की शिक्षा और स्वस्थ माहौल का ध्यान रखते हुए कुछ नई डिजिटल सुविधा और नई एक्टिविटी की गतिविधियां भी शामिल की जाएगी-खेल के साथ बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी जाए कि बच्चा खेल के साथ ही बहुत सारी चीज जान पाए सीख पाए क्योंकि हर स्कूल की तरफ से बच्चों के लिए कोशिश रहती है कि बच्चा कुछ भी नया सीख कर अपने जीवन में उतlरे

Add Comment