NATIONAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बीकानेर के जगजीत सिंह बावा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो…………

राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियन प्रतियोगिता में बीकानेर के जगजीत सिंह बावा ने इसे सबित किया है।

प्रतियोगिता में बीकानेर राजस्थान के एथलीट जगजीत सिंह बावा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबलाे में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर जिले में एथेलेटिक्स के कोच पद पर कार्यरत एथेलेटिक्स कोच जगजीत सिंह बावा ने 100 , 200 और 400 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर ज़िले का नाम आलोकित किया है। एथेलेटिक्स कोच जगजीत सिंह बावा ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता में लगभग 26 राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए। स्वर्ण पदक विजेता जगजीत सिंह का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम मे किया गया है। अब बीकानेर के जगजीत सिंह बावा 27 से 1 मार्च तक थाईलेंड मे आयोजित 4th अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स प्रतियोगिता में 100, 200 एवं 400 मीटर में 55+ आयू वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। जगजीत सिंह बावा की इस सफ़लता से युवा उत्साहीत है बीकानेर वुशू एसोसिएशन के सचिव गणेश कुमार हर्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्र कभी बाधा नहीं बनती बस जोश, जज्बा और जुनून कायम होना चाहिए। जगजीत सिंह आज भी बीकानेर खेल जगत में कई खिलाड़ियों के आदर्श है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!