NATIONAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशेष योग्यजनों तथा संस्थाओं को किया सम्मानित
तीन को निशुल्क स्कूटी तथा एक को ट्राई साइकिल वितरित
बीकानेर, 3 दिसंबर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को सेवाश्रम-दो विमंदित पुनर्वास गृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध प्रयास कर रही है। दिव्यांग कल्याण से जुड़े विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
इस दौरान उन्होंने विशेष योग्यजन मोहनलाल वर्मा तथा सहीराम, इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सेवाश्रम और दिव्यांग सेवा समिति के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सर्वश्रेष्ठ कार्मिक के रूप में इनायत हुसैन को सम्मानित किया।
उन्होंने राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में निरंतर अध्ययन और रोजगार करने वाले विशेष योग्यजनों को निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत मनीष कुमार, कौशल्या और भैराराम को स्कूटी प्रदान की। वहीं संजय सिंह रावत को ट्राई साइकिल भेंट की।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभाग द्वारा सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगभग साढ़े 5 लाख घरों का सर्वे करते हुए 11 हजार से अधिक पात्र जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने निशुल्क स्कूटी वितरण सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान की भावना रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अनेक संस्थाएं इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई है।
सेवा आश्रम के अध्यक्ष नरेश गोयल ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान विशेष योग्यजन बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पहले जिला कलेक्टर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सजग दिव्यांग सेवा समिति की रेखा मेघवाल, कबीर विकलांग और अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भद्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भीष्म कौशिक ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!