NATIONAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पद्मजा सम्मान-2024 आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पद्मजा सम्मान-2024 (घर की लक्ष्मी) के कार्यक्रम में लगभग 50 सम्माननीय महिलाओं व महिला संगठनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विमला डुकवाल व विशिष्ट अतिथि ट्रोमा सेंटर, पी बी एम हॉस्पिटल के सी. एम.ओ. डॉ. एल. के.कपिल थे। कार्यक्रम में ऋतु मित्तल, कंचन राठी, डॉ. कुमुद जैन, डॉ. मलिका परवीन, डॉ. मीनाक्षी कुमावत, डॉ. ऋतु चौधरी, डॉ. शशि वर्मा, डॉ. वत्सला गुप्ता, सुधा आचार्य, राजकुमारी व्यास, आशा आचार्य, डॉ. सुनीता बिश्नोई, चंद्रा पी सिंह, हेमा सिंह, रजनी कालरा, डॉ. मुदिता पोपली, डॉ. शहनाज़, ललिता कालरा, वीना आचार्य, अनिता मेहंदीरत्ता, इंदु समीर शर्मा, यामिनी सोनी, बनवारी लाल शर्मा, प्रमोद आचार्य, पी डी व्यास को सम्मानित किया गया व मीरा शाखा, सबला कुटुंब, पंजाबी महासभा, सयाना अभिरुचि केंद्र, माहेश्वरी महिला समिति, महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र आदि महिला संगठनों का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन इंदु शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के ओम धारणिया, लक्ष्मी फार्मा व लक्ष्मी डायग्नोस्टिक के आर. के. शर्मा थे। मानवाधिकार सुरक्षा संघ की अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह व अन्य सदस्यों ने तथा अग्र वंशी रेस्टोरेंट के मालिक समाज सेवी अरुण अग्रवाल जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में एम पी एस पी एस की चैयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसूईया शर्मा व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक से डॉ. पुष्पा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!