NATIONAL NEWS

अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 पर कुलपतियों द्वारा सामूहिक चर्चा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 09 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 विषय पर वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों से सामूहिक चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रो. बलराज ने अतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष मनाने का उद्देश्य, महत्व व इसके परिणामों के बारें में बताया। प्रो सिंह ने आजादी के समय कृषि व्यवस्था और उसके बाद में कृषि प्रगति पर प्रकाश डाला व देश विदेश में पोषण और स्वास्थ्य को लेकर जो क्रांति हुई है उसके बारे में जानकारी दी और कहा कि वर्तमान समय में खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है| अत: पोषक अनाजों के प्रति किसानों व आमजन को जागरूक किया जाना आवश्यक है। कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने प्रो. बलराज सिंह का आभार व्यक्त किया तथा अतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के दौरान विश्वविद्यालय की कार्य योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि पोषक अनाज के प्रचार प्रसार हेतु फरवरी माह के अंत में बीकानेर में किसान मेला भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रो. बलराज सिंह द्वारा प्रस्तावित सुझाव का समर्थन किया जिसके अंतर्गत राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालय इस दिशा में सामूहिक रूप से विस्तृत कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर उसकी क्रियान्विति को लागू करें| कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ. आई. पी. सिंह एवं निदेशक अनुसंधान डॉ. पी. एस. शेखावत ने पोषक अनाज व बाजरा उत्पादन के अनुसंधान पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष एवं कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के शोध व स्नाकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया | कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ. पी. के. यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!