NATIONAL NEWS

अंतराष्ट्रीय बाल दिवस से पूर्व राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर और यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बीकानेर रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों को जिलें के पुलिस थाना सदर परिसर स्थित सभागार में महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक अपराधों व पोक्सो अधिनियम के विषय पर दिनांक 17-18 नवम्बर 2022 को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ और एसएसडीएस के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों व पोक्सो एक्ट के अपराधों में किस तरह से पुलिस को अनुसंधान में साक्ष्य एकत्रित करने चाहिए के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जिससे अभियुक्तों को उनके द्वारा किये गये अपराध के अनुरूप दंड मिले। दो दिवसीय प्रशिक्षण में बीकानेर रेंज के प्रत्येक जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारीगण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। उक्त प्रशिक्षण एफएसएल जयपुर से सेवानिवृत एडिशनल डायरेक्टर श्री आर एस शर्मा व अन्य फैकल्टियों के द्वारा दिया जा रहा है। श्री योगेश यादव, आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के उद्बोधन से उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से पोक्सो एक्ट के केसेज में अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा अनुसंधान के स्तर में सुधार होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुडानिया आईपीएस ने बताया कि इस प्रशिक्षण से सभी अधिकारी लाभान्वित होगे तथा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारीगण जिले के शेष अधिकारीयों को भी बाद में यह प्रशिक्षण देगे जिससे पोक्सो एक्ट केसेज के अनुसंधान में व्यवहारीक व कानूनी रूप से अधिकारीयों का स्तर मजबूत होगा। प्रशिक्षण के दौरान अपराध में मोबाईल टेक्नोलॉजी के प्रयोग व इसके सम्बधिंत अनुसंधान को भी प्रशिक्षण दिया जावेगा। कोर्स डायरेक्टर राजस्थान पुलिस अकादमी के पुलिस निरीक्षक धीरज वर्मा द्वारा भी पोक्सो एक्ट के केसेज में किन-2 प्रावधानों की पालना की जानी जरूरी है इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कल श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस के सम्बोधन के साथ होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!