NATIONAL NEWS

अंतराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधि एवं सुरक्षा पर जागरूकता अभियान…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। पहलगांव आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया जिससे पाकिस्तान द्वारा घबरा कर अंतराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार ड्रोन गतिविधियो को बढा रहा हैं ।इसी संदर्भ में ड्रोन गतिविधियों को लेकर मंगलवार को श्री महेश चंद जाट, डिप्टी कमांडेंट बी एस एफ इंटेलिजेंस बीकानेर ने गांव 12 KND का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरपंच और ग्रामीणों के साथ संवाद कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्ध के हालात में ड्रोन गतिविधि को लेकर चिंता जताई और कहा कि आने वाले समय में हमारे पड़ोसी देश से ड्रोन की गतिविधियां और भी अधिक बढ़ सकती है जिससे हमें निपटने के लिए हर समय तैयार रहना पड़ेगा इस युद्ध जैसे हालात के दौरान यदि आपको कहीं कोई संदिग्ध वस्तु ड्रोन जैसी दिखाई देती है तो तुरंत ही इसकी सूचना हमारे बीएसएफ की इंटेलिजेंस को दे संदिग्ध वस्तु के नजदीक न जाए और ना ही इसे कोई छेड़छाड़ करें उन्होंने ग्रामीणों से यह भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत बीएसएफ इंटेलिजेंस को दें, ताकि उसके खिलाफ तुरंत ही आवश्यक कार्रवाई की जा सके और कार्रवाई को तुरंत ही विफल किया जा सके डिप्टी कमांडेंट इंटेलिजेंस ने एक ड्रोन को उड़ाकर लोगों को इसका डेमो भी दिखाया ताकि लोग इसे देखकर एवं इसके आवाज को सुनकर अच्छी तरह से ड्रोन के बारे में समझ सकें

इसके अलावा, उन्होंने साइबर अटैक सोशल मीडिया और साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि
साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं, इसलिए किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल से सतर्क रहें। इस जागरूकता अभियान के दौरान ग्राम वासियों के साथ सरपंच श्री विजय सिंगर एवं वीडियो सुरेश कुमार कंपनी कमांडर बी ओ पी खानुवाली श्री विवेक कुमार असिस्टेंट कमांडेंट 140 बटालियन एवं इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय पांडेय भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!