
बीकानेर। बीकानेर का विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार विवादों की भेंट चढ़ गया है। उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं साफ़ा प्रतियोगिता,मिसेज़ बिकाना,
मिस मरवन,मिस्टर बीकाना में निष्पक्ष निर्णय नहीं होने के चलते यह विरोध के स्वर मुखर हुए हैं। टी आई एन नेटवर्क ने सबसे पहले विवाद उत्पन्न होने पर खबर प्रकाशित की थी परंतु देर रात यह विवाद इतना बढ़ा कि पर्यटन विभाग के आला अधिकारी ने केवल मौके पर पहुंचे अपितु संभागीय आयुक्त तक इसकी शिकायत की गई। नाराज अन्य प्रतियोगी रात 11:30 बजे के बाद तक वहीं आयोजन स्थल पर टिकी रही और उनको समझने के प्रयास किए जाते रहे। प्रतियोगियों का कहना है कि इन प्रतियोगिताओं में ऐसे प्रतियोगियों को विजित घोषित किया गया है जो नियमों के हिसाब से डिसक्वालीफाई हो रहे थे ।इसके साथ ही उनका आरोप है कि विजेता प्रतियोगियों को पहले से ही रिजल्ट मालूम थे और इसके आधार पर उन्होंने तैयारी कर रखी थी। उन्होंने जजों पर भी एक पक्षीय निर्णय करने का आरोप लगाते हुए प्रतियोगिता में पक्षपात होने का आरोप लगाया है। प्रतियोगियों के अनेक वीडियो तक वायरल हुए हैं जिसमें जमकर प्रशासन को दोषी करार दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ है और प्रतियोगी और प्रशासन आमने-सामने बने हुए हैं।
Add Comment