बीकानेर। अखिल राजस्थान लैब टैक्नीशीयन कर्मचारी संघ राजस्थान जिला शाखा बीकानेर के प्रतिनिधी मण्डल ने आज डॉ बी.डी कल्ला शिक्षा ,कला, सहित्य,संस्कृति और पुरातत्व मंत्री महोदय राजस्थान सरकार को बीकानेर प्रवास के दौरान जिला अस्पताल में अपातकालीन व कोविड वार्ड के लोकार्पण के दौरान जनसुनवाई में संघठन ने संवर्ग की ग्रेड पे 4200 सहित अन्य भत्तों ,पदनाम परिवर्तन,पदौन्नति की मांगों को स्मरण करवाया । श्रीमान से निवेदन किया कि संवर्ग की वर्षो से मांग रखी जा रही हैं पर सुनवाई नही हो रही हैं । माननीय मंत्री महोदय ने माननीय मुख्य मंत्री से बात करने की बात कही और आश्वासन दिया । प्रतिनिधी मण्डल में जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत, महामंत्री सुनील वर्मा, अति महामंत्री संजय द्विवेदी ,आलोक व्यास, मनोज व्यास, जुगल किशोर सोनगरा ,भैरूरतन रंगा, सौरभ पुरोहित शामिल रहे ।
Add Comment