बीकानेर। अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष् मे आज शोभा यात्रा पूरे बीकानेर में निकाल गई। समता नगर करनी नगर गांधी नगर वासियो ने भी बढ़ चढ़ कर रंगोली दीप आरती व फूलो की बरसात से महाराजा अग्रसेन जी का स्वागत किया विनोद मित्तल अंजनी अग्रवाल मुकेश अग्रवाल मंगल चंद बालचंद गोयल ऋतु मित्तल उषा जी सरिता सविता सुनीता अरुणा आरती अग्रवाल आदि ने शोभा यात्रा का गांधी नगर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया।

Add Comment